बजौरा में पुलिस ने धर-दबोचे नशेड़ी

भुंतर – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में लोगों को परेशान करने वाले नशेडि़यों ने अपने अड्डे बदलने आरंभ कर दिए हैं।  अब ये नशेड़ी बजौरा और अन्य स्थानों में पुलिस के भय से नए ठिकाने बना रहे हैं। हालांकि पुलिस ने नशेडि़यों के नए ठिकानों से भी पर्दाफाश कर लिया है। लिहाजा, बजौरा में तीन नशेडि़यों को पुलिस ने दबोचा है और कार्रवाई की है। बता दें कि भुंतर में पिछले लंबे अरसे से नशेड़ी लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तो अब बजौरा तक इनकी जड़ें फैल रही हैं और लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बजौरा के स्थानीय लोगों ने इनकी लगातार बढ़ती हरकतों से परेशान पुलिस से इनकी शिकायतें की हैं और इन पर कार्रवाई मांगी है। लोगों के अनुसार यहां के मेन चौक के अलावा बाजार और साथ लगते स्थानों पर नशेडि़यों की हरकतें बढ़ रही हैं। ये यहां स्कूल से आने वाली छात्राओं पर भी तंज कसते हैं तो स्थानीय दुकानदार और अन्य लोग भी इनसे परेशान हैं। देर रात को इनके कारण यहां पर चलना खतरों भरा हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन नशेडि़यों पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने यहां पर गश्त लगाकर नशेडि़यों का पर्दाफाश किया है और दबोच कर हिरासत में लिया है। भुंतर के थाना प्रभारी मोहन रावत के अनुसार नशेडि़यों को दबोच आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इलाके में नशे के खात्मे को लेकर अभियान चलाया गया है और नशेडि़यों के ठिकाने पुलिस की राडार में हैं।