बस किराया बढ़ाया, तो सडक़ों पर उतरेगी इंटक

By: Sep 15th, 2018 12:01 am

शिमला— अगर निजी बसों का किराया बढ़ता है, तो इसका सीधा नुकसान मजदूर वर्ग, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, निजी व सरकारी क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों जो रोजाना बसों में सफर करते हैं, उनको होगा। यह सरकार ने नहीं सोचा है। ये शब्द इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने कहे। उन्होंने कहा कि पहले ही महंगाई की मार के चलते मजदूर, चतुर्थ श्रेणी वर्ग और आम वर्ग मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है। कमरतोड़ मेहनत के बाद भी आम वर्ग दो वक्त की रोटी और अपने बच्चों की पढ़ाई का जुगाड़ नहीं कर पाता। ऐसे में अगर निजी बसों का किराया बढ़ता है, तो इसकी सीधी मार मजदूर और आम वर्ग पर पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने निजी बस मालिकों के दबाव में आकर किराया बढ़ाया, तो इंटक सडक़ों पर उतरकर आंदोलन को विवश हो जाएगी। अगर सरकार ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है, तो फिर मजदूरों की दिहाड़ी और चतुर्थ श्रेणी वर्ग का वेतनमान भी बढ़ाया जाए, ताकि आम वर्ग पर इस बढ़े हुए किराए की मार न पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App