बारिश से करोड़ों का नुकसान

कुल्लू—जिला कुल्लू में रविवार की बारिश भयंकर रूप धारण कर कुछ घंटों में करोड़ों का नुकसान किया है। जहां लोग पानी के बीच फंसे कर भरकम ठंड में ठिठुरते रहे। वहीं, लोगों ने अपनी संपत्ति को भारी बारिश से काली हुई ब्यास  नदी में बहते देखते रहे। यही नहीं जिला प्रशासन दिनभर रेस्क्यू में डटा रहा और कर्मचारी संडे के दिन रेस्क्यू के लिए दौड़ पडे़। बता दें कि रोहतांग से लेकर भुंतर तक इतना नुकसान हुआ कि करोड़ों की संपत्ति बह गई। जानकारी के अनुसार रविवार को जिला मुख्यालय स्थित ट्रक यूनियन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जहां ट्रक यूनियन का कार्यालय जलमगन हो गया है। वहीं,यहां पार्क वाहन भी जलमगन हो गए हैं। ट्रक यूनियन से दो कारें, बाईक बह गए हैं। वहीं, एक-दो ट्रकों को बाढ़ काफी आगे ले गए हैं। वहीं, कई ट्रक जलमगन हो गए हैं। इससे ट्रक मालिकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। यही नहीं भुंतर में पुल को नाजुक कर दिया है। झुगी झोंपडि़यों को ब्यास की बाढ़ ले गई है। प्रवासी लोगों के पास खाने बनाने तक के लिए बर्तन नहीं रहे हैं। इसके अलावा पूरे जिला कुल्लू में एनएच समेत ग्रामीण सड़कें ध्वस्त होने से लोक निर्माण विभाग और एनएच आथारिटी को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं, बड़ाग्रां में कंचना जंगा प्रोजेक्ट में नाले से आई बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ है। मशीनें पानी में डूब गई है। बता दें कि जिला कुल्लू में बागबानी कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस बारिश से जहां सेब की फसल तबाह हुई है। वहीं, लाल रसीला अनार भी फट गया है। इस बार पहले ही अनार के रेट बागबानी को नहीं मिल रहा है। बारिश से अनार फसल को भी धड़म किया है। कुल्लू में सेब सीजन अंतिम चरण पर  है।