बिरोजा के 108 टिन जब्त   

पिकअप में पंजाब ले जाई जा रही थी वन संपदा, ड्राइवर फरार

गगरेट – गगरेट पुलिस ने बिना वैध कागजात तस्करी कर पंजाब ले जाए जा रहे बहुमूल्य वन संपदा बिरोजा के एक सौ आठ टीन एक वाहन सहित जब्त करने में सफलता हासिल की है। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  मंगलवार रात्रि गगरेट पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर अमरीक सिंह की अगवाई में शिवबाड़ी-अंबोटा मार्ग पर नाका लगाया हुआ ता। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या पीबी07एई-8074 आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन को रुकवाना चाहा तो वाहन चालक ने पहले वाहन को भगाने का प्रयास किया, लेकिन जब कामयाब नहीं हुआ तो वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। पिकअप में बिरोजा के टीन सब्जी लाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्लास्टिक के क्रेट के नीचे छिपाए हुए थे।  पुलिस ने जब जांच की तो एक सौ आठ टीन बिरोजा के बरामद हुए। पुलिस ने इस बाबत आरोपी अमित कुमार उर्फ लक्की पुत्र राम लुभाया  निवासी कोट पटियालां जिला होशियारपुर, पंजाब के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि अमित कुमार उर्फ लक्की के विरुद्ध इससे पहले भी बिरोजा तस्करी के मामले दर्ज हैं। डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।