बीबीएनडीए के सीईओ को सौंपा ज्ञापन

 बीबीएन —औद्योगिक कस्बे बददी के तहत केंदुवाल स्थित कचरा प्लांट से परेशान केंदुवाल-संडोली-मलपुर-शीतलपुर-कल्याणपुर के ग्रामीणों ने बीबीएनडीए के सीईओ से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। पर्यावरण संघर्ष समिति मलपुर-संड़ोली के बैनर तले ग्रामीणों ने सीईओं से केंदुवाल में कचरे फेंकने पर तुरंत रोक लगाने और अपशिष्ट  प्रबंधन योजना (कचरा प्लांट) को किसी दूसरी उचित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग रखी।  साथ ही ग्रामीणों ने कचरे को वैज्ञानिक तरीके से साफ करके कचरा प्लांट की ज़मीन पंचायत के हवाले करने, और अभी तक कचरे प्लांट में खर्च की गई धन राशि को सार्वजनिक करने की माँग रखी। बीते सोमवार को हुई बैठक में मलपुर पंचायत के प्रधान पोला राम चौधरी, उपप्रधान गुरुदास चंदेल, बलबीर सिंह, सुलेमान, गुलाम नबी, धरंपाल चौधरी, रघुवीर सिंह, नरेन्दर सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।  समिति उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया की मंत्रालय की वैज्ञानिक डा. भावना सिंह  द्वारा 25 अप्रैल 2017 को साइट निरक्षण किया और यह पाया की पर्यावरण मंजूरी की सभी शर्तों का उल्लंघन किया गया है और निर्देश दिए की अपशिष्ट को फेंकना तुरंत ही रोका जाए। उन्होंने कहा कि बीबीएनडीए ने पर्यावरण मंज़ूरी पाने के 3 साल के बाद प्लांट लगाने के लिए 17 जुलाई 2018 को टेंडर जारी किए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि  यदि दोबारा से बीबीएनडीए या अन्य किसी भी विभाग द्वारा उनकी मांगों की उपेक्षा और विभिन्न कानूनों का उल्लंघनों किया जाएगा तो सभी क्षेत्रवासी अपने संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के तहत अपने पर्यावरण और अपने जीवन की रक्षा के लिए कानूनी माध्यम और जमीनी आंदोलन कर अपनी आवाज उठाएगें।