बेरहम बारिश से पंजाब-हरियाणा बेहाल

चंडीगढ़ —पंजाब और हरियाणा में लगातार बारिश से रविवार को तीन जगह मकान ढहने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हरियाणा के सिरसा जिला में डबवाली उपमंडल के गांव नीलांवाली में एक मकान की छत ढहने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल हो गया। मृतकों की पहचान गांव भिंडरकला (मोगा) निवासी किरणजीत कौर (26) कोमल प्रीत (01) के रूप में हुई है। वहीं, पंजाब में बारिश के दौरान दो जगह छत गिर गईं। नवांशहर में पोल्ट्री फार्म के कमरे की छत गिरने से गार्डर के नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां-बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, अमृतसर में आरे की छत गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।  हरियाणा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डबवाली सदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि यह लोग बीते कई दिनों से गांव नीलांवाली में रोजी रोटी के लिए खेत मजदूरी करने आए हुए थे। बारिश के कारण रविवार  सुबह छत इस परिवार पर गिर गई। पास के कमरे में सो रहे अन्य साथी मजदूरों ने मां-बेटी के ऊपर से मलबा हटाया। कार्यकारी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति सरबजीत सिंह के बयानों पर 174 की कार्रवाई की गई है। वहीं, पंजाब से जानकारी के मुताबिक नवांशहर जिले के गांव चूहड़पुर में पोल्ट्री फार्म की छत गिर गई। मरने वालों की पहचान परिवार के मुखिया मोहन (36) और उसके छोटे बेटे गिरजेश (10) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि छत में लगा गार्डर एक ही चारपाई पर सोए दोनों बाप-बेटे के ऊपर आ गिरा। दूसरी चारपाई पर सो रहे पत्नी शीला (32) और उसका गूंगा-बहरा बड़ा बेटा खेमराज (15) घायल हालत में दबे पाए गए। घायलों को मलबे से बाहर निकालकर सरकारी एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल नवांशहर पहुंचाया गया। उधर, अमृतसर में भी पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण अनगढ़ क्षेत्र में लकड़ी के आरे की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया।  चौकी अनगढ़ के प्रभारी शिव कुमार ने मौके पर पहुंचकर छत के नीचे आए व्यक्ति को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है।