भाखड़ा प्रोजेक्ट में हुईं हिंदी प्रतियोगिता

By: Sep 13th, 2018 12:04 am

नंगल — विद्युत उत्पादन में अग्रणी भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के तत्वावधान में संचालित भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट,  नंगल टाउनशिप में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पहली सितंबर से मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़े के दौरान बुधवार को हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अभियंता (भाखड़ा बांध) ई. एके अग्रवाल के कुशल निदेशन में संचालित हिंदी पखवाड़े की इस पांचवीं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डायरेक्टर डिजाइन ई. एसके बेदी थे, जबकि सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर नंगल मैकेनिकल सर्किल ई. केके सूद ने प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। हिंदी पखवाड़ा संचालन समिति के अध्यक्ष. ई.राजेश वशिष्ट ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें भाषण प्रतियोगिता के विषयों, बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण एवं युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति की जानकारी दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए एसके बेदी व केके सूद ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कार्यालय कामकाज हिंदी में ही करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App