भारत अंडर-19 ने यूएई को 227 रन से रौंदा

By: Sep 30th, 2018 8:31 pm

सावर,-भारत की अंडर-19 टीम ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए ओपनरों अनुज रावत (102) और देवदत पड्डीकल (121) के शानदार शतकों की बदौलत संयुक्त अरब अमीरात को रविवार को ग्रुप ए में 227 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया। भारत ने अपने पहले मैच में नेपाल को 171 रन के बड़े अंतर से पीटा था।  भारत ओपनरों अनुज रावत (102) और देवदत पड्डीकल (121) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 205 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत  50 ओवर में छह  विकेट पर 354 रन का विशाल  स्कोर बनाया और यूएई की टीम को 33.5 ओवर में 127 रन पर ढेर कर दिया।  अनुज रावत ने 115 गेंदों पर 102 रन में 10 चौके और पांच छक्के लगाये जबकि देवदत पड्डीकल ने 115 गेंदों पर 15 चौकों और दो  छक्कों की मदद से 121 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और आयुष बदौनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.5 ओवर में मात्र 24 रन पर छह  विकेट लेकर यूएई को 127 रन पर समेट दिया। यूएई  के  लये अली मिर्जा  ने सर्वाधिक 41 रन बनाये।   भारत  का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से दो अक्टूबर से होगा। दिन के एक अन्य मैच में श्रीलंका ने हांगकांग को 10 विकेट से हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App