भाषण में शशी- निबंध में नितिका ने मारी बाजी

नाहन —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारी में शुक्रवार को शिवा नवयुवक मंडल गांव खांदा ने हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया। नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से आयोजित इस समारोह के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को राजभाषा हिंदी की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उनसे बिना किसी संकोच के इसे अपनाने को कहा। इस मौके पर भाषण स्पर्धा, काव्य पाठ, निबंध लेखन तथा प्रश्नोत्तरी स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिसमें कड़ी टक्कर देखने को मिली। निर्णायक मंडल में सतबीर, कमलेंद्र व बलजीत शामिल रहे। भाषण स्पर्धा में शशी बाला ने शानदार प्रस्तुति से प्रथम स्थान हासिल किया। चेतना शर्मा ने दूसरा और प्रमिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में नितिका ने पहले स्थान पर बाजी मारी, जबकि हिमांशु ठाकुर व ललिता परमार ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।