भू-स्खलन की जद में आए घर को राहत

सोलन –कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर धर्मपुर में भू-स्खलन के बाद खतरे की जद में आए मकान को बचाने के लिए अब सोटक्रीट तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक के तहत पहाड़ों पर सीमेंट का स्प्रे व डंगा लगा कर भवनों को बचाया जाएगा। इसके लिए फोरलेन निर्माण कर रही कम्पनी द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है और सीमेंट स्प्रे कर डंगा लगाने का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बरसात में नेशनल हाई-वे पांच पर पहाडि़यों के दरकने से दर्जनों मकानों को खतरा पैदा हो था। जिसके बाद  भवनों को खाली करवा दिया गया था। वहीं सुक्की जोहड़ी के समीप पहाड़ के दरकने से एक मकान को भारी क्षति हो गई थी। यह मकान पहाड़ी के दरकने से पूरी तरह खतरे की चपेच में आ गया था, लेकिन अब इस मकान को खतरे की जद से निकलने के लिए कंपनी द्वारा पहाड़ पर सीमेंट का स्प्रे व सीमेंट डंगा लेन का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब  हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे बरसात के कारण खतरे की चपेट में है ओर जगह जगह पर मलबा गिरने के कारण लोगों को भारी नुकसान सहना पड़ा है। बरसात के मौसम   पहाडि़यों पर जेसीबी का पीला पंजा चला, वहीं पहाड़ दरकने के मामले भी सामने आए है।