मंत्री गोबिंद ठाकुर ने खिलाडि़यों में भरा जोश

राजगढ़ – हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ व इटरनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्त्वावधान में बड़ू साहिब में आयोजित हो रही 41वीं कनिष्ठ अंडर-20 महिला वर्ग की राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के प्रातः कालीन सत्र में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में वन, परिवहन व खेल मंत्री गोबिंद ठाकुर ने शिरकत की। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस यूनिवर्सिटी में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । जहां हर वक्त शब्द-कीर्तन होता रहता है। ऐसे वातावरण में बच्चे सामाजिक कुरीतियों से तो बचे ही रहते है बल्कि वह सांस्कारित बने रहते है। उन्होंने कहा कि यहां अध्ययन करने का मतलब है कि पूर्व जन्म में कुछ अच्छे कर्म किए हैं। ऐसे संस्थान जब पूरे भारतवर्ष में जाएंगे तब भारत माता को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। जिन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 27 प्रतिशत भाग जंगलों से घिरा है। लेकिन इसे 35 प्रतिशत तक पहुंचाना है।  उन्होंने आह्वान किया कि इस यूनिवर्सिटी में जितने बच्चे है वो अपने अपने नाम का एक एक पेड़ लगाएं और उसे पाले। इस प्रतियोगिता मे जो जीतेगा उसे मेरी बधाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार खेलों के लिए मूलभूत ढांचा तैयार कर रही है। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ व इटरनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया। हैंडबाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष भरत साहनी व यूनिवर्सिटी के  वाइस चांसलर एच एस धालीवाल ने मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख सेवादार जगजीत सिंह, बीएस बोप्पा रॉय, परमजीत सिंह, हैंडबाल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा, सीईओ डाक्टर प्रवेश शर्मा, राजेंद्र कौर, अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी सचिन चौधरी, अंशुल शर्मा, रवि शर्मा, एसके नड्डा व डाक्टर सपना ठाकुर के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।