मर्सिडीज ने पेश की नई सी-क्लास

चंडीगढ़—भारत की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता, मर्सिडीज-बेंज ने अपनी पांचवीं पीढ़ी में अब अपने सबसे लोकप्रिय एग्जीक्यूटिव सैलून्स में से एक ,नई सी-क्लास की शुरुआत के साथ अपनी उत्पाद पेशकश को और मजबूत किया है। नई सी-क्लास एक प्रोग्रेसिव डिजाइन डायनेमिक्स, अचूक लग्जरी अपॉइंटमेंट्स, अत्याधुनिक मल्टीमीडिया सिस्टम और शानदार सुरक्षा सुविधाओं के साथ बेजोड़ लग्जरी पेश करती है। नई सी-क्लास रेंज में सी 220 डी प्रोग्रेसिव, सी 220 डी प्राइम, सबसे शक्तिशाली सी 300 डी एएमजी लाइन शामिल हैं। नई सी-क्लास एक नए और शक्तिशाली बीएस छह इंजन से लैस है। सी 220 डी और सी 300 डी एएमजी लाइन में चार सिलेंडर ओएम 654 डीजल पॉवर ट्रेन। पंजाब मोटर्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज वन में पंजाब मोटर्स के सीईओ महेश आहूजा की उपस्थिति में नई सी-क्लास का एक शानदार कार्यक्रम में अनावरण किया गया। सी 220 डी एंड सी 300 डी एएमजी लाइन सभी में डीलरों के पास उपलब्ध होगी, जबकि मर्सिडीज-बेंज सी 300 इस साल की चौथी तिमाही में उपलब्ध होगी।