मवा सिंधियां में खेलों को आगाज 

गगरेट—राजकीय प्राथमिक स्कूलों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला मवा सिंधियां में विधिवत आगाज हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक राजेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के पांच सौ राजकीय प्राथमिक स्कूलों के छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, बालीवाल, बैडमिंटन व एथलेटिक्स की स्पर्धाएं होंगी। विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि देश को कुशल खिलाड़ी तभी मिल सकते हैैं यदि प्राथमिक स्तर पर ही खेलों को बढ़ावा मिले और यह खुशी की बात है कि प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक विद्यार्थियों को अक्षर ज्ञान देने के साथ उनकी रुचि खेलों के प्रति बढ़ा रहे हैं। इसी का सकारात्मक परिणाम है कि अब अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल तालिका में देश का नाम भी चमक रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी एक दिन में तैयार नहीं किया जा सका बल्कि इसके लिए भी कड़ी साधना की आवश्यकता है। कड़ी मेहनत की आंच में तप कर जो अपना सर्वश्रेष्ठ देता है वहीं खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन करता है। उन्होंने कहा कि अभी तक बच्चों का रुझान अगर खेलों की तरफ बढ़ेगा तो भविष्य में बेहतर खिलाड़ी प्रदेश पा सकेगा। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के लिए ग्यारह हजार रुपए देने का ऐलान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस 24वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छह सौ के करीब विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और इनके ठहरने व खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राममूर्ति शर्मा, जिला परिषद सदस्य रमेश हीर, मीडिया प्रभारी राकेश जसवाल, ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला देवी, प्रधानाचार्य मंजीत जसवाल, उपप्रधान बंता राम, बीडीसी सदस्य भूषण, जिला राजकीय प्राथमिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिंद्र मियां, कोषाध्यक्ष सतिंद्र मिन्हास, लेखाकार महेश शर्मा, सतीश कुमार, खंड प्रधान कुलदीप कंग, जगदेव जग्गी, अवतार सिंह, सुभाष सैणी, अशोक धीमान, राजीव शर्मा, महासचिव प्रदीप कुमार, विजय पटियाल, राज कुमार, विजय शर्मा, जगमोहन सिंह, संदेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, शोभा गुलेरिया, संजय कुमार, गुरदीप सिंह, बिहारी लाल व राज कुमार भी उपस्थित थे।