मातृवंदना योजना में हिमाचल सर्वश्रेष्ठ

By: Sep 15th, 2018 12:01 am

बिलासपुर को मिला पुरस्कार, उत्तर भारत में बना बेस्ट जिला

शिमला— प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश को देश भर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत 31 अगस्त, 2018 तक 51234 पंजीकृत लाभार्थियों के खातों में 1747.67 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। योजना के तहत 57109 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को यह सम्मान मिलना गौरव की बात है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार महिला कल्याण के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने को प्रतिबद्ध है। डा. सहजल ने कहा कि केंद्र सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का एक साल पूरा होने पर देश भर में पहली से सात सितंबर, 2018 तक मातृवंदना सप्ताह मनाया था। इसके अंतर्गत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सात सितंबर को देहरादून में हुआ। हिमाचल प्रदेश की ओर यह सम्मान महिला व बाल कल्याण विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा और पीएमएमवीवाई के राज्य नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक डा. ओंकार सिंह ठाकुर ने प्राप्त किया। उत्तर भारत में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए बिलासपुर जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार भी मिला है। डा. सहजल ने बिलासपुर के लोगों तथा जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि अन्य जिले भी भविष्य में इसका अनुसरण कर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भी योजना का और अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App