माहिलपुर में कविता लेखन में रीतु रानी फर्स्ट

होशियारपुर —श्रीगुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य डा. परविंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान हिंदी दिवस के सबंध में लेखण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कहानर, कविता एवं निबंध पर लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। प्रिंसीपल द्वारा हिंदी भाषा पर विचार करते हुए विद्यार्थियों को भाषा के महत्त्व से अवगत करवाया गया। मुख्यातिथि द्वारा डा. पान सिंह सिख नेशनल कालेज, बंगा द्वारा विद्यार्थी वर्ग के साथ हिंदी के प्रचार पर चर्चा की गई। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डा. दीपक ने सभी का स्वागत करते हुए हिंदी की वर्तमान स्थिति, दशा एवं दिशा पर अपने विचार दिए। संयोजक डा. परमिंद्र कौर द्वारा विद्यार्थियों को हिंदी भाषा से जुड़े रोजगार के मौकों से रू-ब-रू करवाया गया। गगनदीप कौर ने हिंदी भाषा को पंजाब की देन पर अपने विचार पेश किए। कविता लेखन प्रतियोगिता में रीतू रानी ने प्रथम, रीना ने द्वितीय एवं तलविंद्र कौर व अमरजीत कौर ने संयुक्त तौर पर तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मनप्रीत कौर ने प्रथम, नवप्रीत कौर ने द्वितीय, नेहा एवं किरन बाला ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी 33 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।