मोदी भुवनेश्वर पहुंचे, करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत

By: Sep 22nd, 2018 1:41 pm
मोदी भुवनेश्वर पहुंचे, करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा पहुंचे जहां वह झारसुगुड़ा हवाई अड्डे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जो राज्य का दूसरा हवाई अड्डा होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। राज्यपाल गणेशी लाल , मुख्य सचिव ए पी पाधी और केन्द्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान ,जे ओराम ,वित्त मंत्री शशि भूषण बेहरा और भारतीय जनता पार्टी केे नेताओं ने श्री मोदी की बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की। श्री मोदी हवाई अड्डे से सीधे तलचर रवाना हुए जहां वह कोयला गैस से चलने वाले देश के पहले उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य की शुरूआत करेंगे। साथ ही ,वह झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल सेवा की भी शुरुआत करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App