यूथ क्लब करवाएगा खेल टूर्नामेंट

श्री आनंदपुर साहिब— नवगठित स्पोर्ट्स क्लब बाबा बंदा सिंह बहादुर यूथ क्लब मटोर की बैठक क्लब के प्रधान भगवंत सिंह मटोर की अध्यक्षता में हुई। प्रधान भगवंत सिंह मटोर, क्लब के महासचिव डाक्टर सुखदीप सिंह एवं उप प्रधान प्रदीप सिंह मान ने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर यूथ क्लब की ओर से अपना पहला खेल टूर्नामेंट दो माह के भीतर करवाया जाएगा।