योगेश मिस्टर फ्रेशर, कमालीनी मिस फ्रेशर

हमीरपुर — औद्यानिकी एवं वानिकी कालेज नेरी में ओरिएंटेशन कम एंटी रैगिंग सेसेटाइजेशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्यातिथि डा. हरिचंद्र शर्मा वाइस चांसलर डा. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सोलन ने किया। मुख्यातिथि ने नव आगंतुक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा ध्यये देश-विदेश को अधिक से अधिक शिक्षित युवा देना है। उन्होंने छात्रों को नशों से दूर रहकर अनुशासन में रहने की सलाह दी। शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया, क्योंकि कृषि प्रधान देश में कृषि शिक्षित पृष्ठभूमि के लोग देश के विकास को नए आयाम दे सकते हैं। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय के एंबेसेडर के रूप में स्थापित करने की प्रेरणा दी। कालेज के डीन डा. पीसी शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कालेज की गतिविधियों का विवरण दिया। डा. आरएस पराशर ने ओरिएंटेशन एवं एंटी रैगिंग सेसेटाइजेशन पर छात्रों को नियम कायदे बताए। डा. कमल शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगेश नेगी को मिस्टर फ्रेंशर एवं कमालीनी को मिस फ्रेशर चुना गया। प्रशांत मिस्टर पर्सनेलिटी एवं प्रगति मिस पर्सनेलिटी रहे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए, जिनमें अदिति ग्रुप ने वालीबुड डांस, मोहित ने सोलो सांग, अदिति व गरिमा ने ड्यूट सांग, हिमांशु ने सोलो सांग प्रस्तुत किया।