रुपए में आई जान 61 पैसे मजबूत

मुंबई — रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरने में बुधवार को कामयाब रहा और 61 पैसे की मजबूती के साथ 72.37 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। यह 19 महीने की सबसे बड़ी तेजी है। कारोबारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के सार्वजनिक तेल कंपनियों को डालर देने के आश्वासन के बाद अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में धारणा मजबूत रही। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर में रही नरमी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट से भी रुपए को बल मिला। बता दंे कि मंगलवार को 49 पैसे टूटकर 72.98 रुपए प्रति डालर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर बंद होने वाला रुपया 26 पैसे की मजबूती में 72.72 रुपए प्रति डालर पर खुला था।