रुपये में बढ़त, डॉलर के मुकाबले 49 पैसे हुआ मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है. शुक्रवार को रुपये ने एक डॉलर के मुकाबले 49 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है.इस मजबूती की बदौलत रुपया 71.70 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है. यह करीब एक हफ्ते का सबसे ऊपरी स्तर है. इससे पहले बुधवार को रुपया 72.19 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि इस हफ्ते रुपया 72.91 प्रति डॉलर का स्तर छू चुका है.

इस वजह से मिली राहत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर में गुरुवार को गिरावट आई है. इस गिरावट का फायदा रुपया में मजबूती के तौर पर मिला है. डॉलर इंडेक्स घट कर 94.41 पर आ गया है. यह डॉलर का इस महीने में अब तक का सबसे निचला स्तर है.दूसरी तरफ, बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं, तुर्की की तरफ से ब्याज दरों  को बढ़ाया गया है. तुर्की ने इसे बढ़ाकर 24 फीसदी कर दिया है.