रैली निकाल नशे पर किया प्रहार

बीबीएन —पुलिस जिला बद्दी प्रशासन व महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में नशे के खिलाफ  जनता को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुय उदेश्य क्षेत्र में नशे की आमद को रोकने के साथ-साथ युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे बताना है ताकि युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंस कर अपना जीवन खराब न कर सके।  रैली का आयोजन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग (एनएसएस युनिट) तथा एनसीसी युनिट और पुलिस जिला बद्दी के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया। इस रैली का शुभारभ डीएसपी खजाना राम व एसएचओ बहादुर सिंह के साथ-साथ  महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता व रजिस्ट्रार वी.के.वत्स द्वारा किया गया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग के संचालक प्रो. इन्द्रप्रकाश तथा मिस मीनाक्षी गिल, मुय सिक्योरिटी आफिसर गुरमीत सिंह रिटार्यड एसपी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता व प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने छात्रों को ड्रग से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि हम अपने पास-पडोस के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, प्राध्यापकों को नशे की लत से मुक्त रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई। डीएसपी खजाना राम ने अपने संबोधन में नशे के कारण होने वाले विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी दी ।डीएसपी ने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जिस पर शक हो कि वो क्षेत्र में नशे की सप्लाई कर रहा है के  बारे में पुलिस को सूचना दें उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई दोस्त छात्र नशे की लत में फंस गया हो तो उसको इसके दुष्प्रभाव के बारे में उन्हें जागरूक करें। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स व सभी स्कूलों के निदेशकों प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने रैली में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। शिविर का सफल संचालन व विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना संभाग के संचालक प्रो. इंद्र प्रकाश तथा मिस मीनाक्षी गिल द्वारा किया गया।