वैट-सी फार्म घोटाले मामले दो धरे

By: Sep 15th, 2018 12:02 am

विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किए आरोपी, पूछताछ में अहम खुलासे की उम्मीद

चंडीगढ़ — करोड़ों के वैट और सी फार्म घोटाले मामले में विजिलेंस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खरड़ निवासी राम तीर्थ और अंकित के रूप में हुई है। जिससे विजिलेंस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे नहीं हुए हैं। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को विजिलेंस मिडलमैन बता रही है। दोनों ही कंपनियों का वैट कम करवाने के लिए एक्साइज विभाग के कर्मचारियों के साथ सैटलमैंट के नाम पर पैसा लेकर सेटलमेंट करवाते थे। वैट कम करवाने के लिए एक्साइज विभाग के कर्मचारियों के कहने पर दोनों आरोपी प्राइवेट कंपनियों से मोटी रकम वसूलते थे। वहीं विजिलेंस की टीम ने लगातार पूछताछ कर रही है। विजिलेंस टीम ने गुरुवार को एक्साइज विभाग के कंप्यूटर और सर्वर को जब्त किया। विजिलेंस को शक है कि मामले का खुलासा होने के बाद एक्साइज विभाग के कर्मचारियों ने कंप्यूटर से रिकार्ड डिलीट किया है। सीएफएसएल विशेषज्ञ अब डिलीट किया सारा डाटा रिकवर करेगा, जिसके बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं। विजिलेंस ने इंडो स्विफ्ट कंपनी के पूर्व अकाउंटेंट विपिन मिश्रा से भी पूछताछ की। विजिलेंस की टीम ने पूछताछ की तो विपिन मिश्रा ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसने एक्साइज विभाग और दलालों से मिलकर उसने तीन लाख रुपए रिश्वत देकर पांच करोड़ का जुर्माना माफ करवाकर सिर्फ पांच हजार में सैटल करवाया था। विपिन मिश्रा ने एक्साइज विभाग के कई कर्मचारियों के नाम बताए हैं। विजिलेंस ने पूछताछ के लिए कई दलालों और एक्साइज विभाग के कर्मचारियों को तलब किया है। इस दौरान विभाग के  कर्मियों के बयान भी दर्ज किए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App