शांति निकेतन स्कूल भरेड़ी ने जीती बैडमिंटन ट्राफी

भोरंज -राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर में छात्र वर्ग की खंड स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक  द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर में नवनिर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। खंड स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता में भोरंज खंड की 19 पाठशालाओं के 275 बच्चों ने भाग लिया। शुक्रवार के खेल मुकाबलों में दिन बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी के बीच हुआ। इसमें शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी विजेता रहा। बैडमिंटन में अन्य मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह के बीच हुआ, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह विजेता रहा। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के मुख्याध्यापक राजेंद्र कुमार सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर को परीक्षा भवन और प्राथमिक स्कूल के लिए दो लाख रुपए, प्राथमिक स्कूल और उच्च स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पांच-पांच हजार देने की घोषणा की। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता , प्रमोद कश्यप उपमंडल अधिकारी , अमर सिंह भाटिया, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी  राजेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान वतन सिंह डोगरा, स्थानीय पंचायत उपप्रधान विजय डोगरा, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दुनी चंद शर्मा, स्थानीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापक कुलदीप चंद, स्थानीय पाठशाला के अध्यापक अशोक कुमार, विवेक कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, प्रकाश चंद, नीतू वर्मा, निर्मला देवी, सुमना देवी और समस्त एसएमसी के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।