शून्य लागत में कर पाएंगे खेती

आनी— कृषि विभाग आनी द्धारा आत्मा के सौजन्य से रविवार को पंचायत समिति सभागार में शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग के जिला कुल्लू ऑबजार्वर डा .नागराज भारद्वाज ने की। इस कार्यशाला में आनी खंड की 32 पंचायतों से आए लगभग 100 से अधिक किसानों ने बढ चढक़र भाग लिया। कार्यशाला में कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. रामचंद्र चौधरी ने उपस्थित किसानों को शून्य लागत में प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जबकि विभाग के कृषि विभाग अधिकारी डा. युवराज ने बताया कि किसान भाइयों को आमतौर पर अपनी फसल की अच्छी पैदावार और मिट्टी की उसकी उर्वतरकता को बढ़ाने के लिए कई तरह की खादों और दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ता था, जिसमें उन्हें अधिक राशि खर्च पड़ती थी । इसके लिए किसान भाई को देशी गाय का गोबर 100 किलो ग्राम, गुड एक किग्रा ,बेसन दो किग्रा खेत या मेढ की मिट्टी एक मुटठी तथा देशी गाय की  आवश्यकतानुसार सामग्री की आवश्यकता रहेगी। इस मिक्सचर में गोबर,  गुड, बेसन व मिट्टी को अच्छी प्रकार मिला लें और आवयकतानुसार इसमें थोड़ा- थोड़ा गौमूत्र मिलाएं। कृषि विकास अधिकारी डा. युवराज ने बताया कि जीरो बजट की खेती प्रणाली से चाहे कोई भी खाद्यान, सब्जी या बागवानी की फसल हो उसका लागत मूल्य जीरो ही होगा। कार्यशाला मेंं उद्यान विषयवाद विशेषज्ञ डा. डीआर ठाकुर तथा पशुपालन विभाग के चीफ  फार्मासिस्ट डीआर शर्मा ने भी किसानों को अपने  विभाग से संबंिधत जानकारी बांटी। इस मौके पर क्षेत्रिय आलू विकास अधिकारी  एवं ऑबजार्वर कुल्लू डा. नागराज भारद्वाज, विषयवाद विशेषज्ञ कृषि डा. रामचंद्र चौधरी,  एसएमएस उद्यान डा.  डीआर ठाकुर,  एडीओ डा.  युवराज,  , एडीओ रमेश विष्ट, ,ईओ वीरेंद्र राणा,  बीटीएम रामलाल,  एटीएम सुनील सोहेल,  जिला सलाकार समिति के सदस्य नूरदास ठाकुर, आत्मा के चेयरमैन देवंद्र ठाकुर,जागरूक किसान बालक राम कौशल, समिति सदस्य संदीपना ठाकुर, पंचायत सदस्य सीमा शर्मा तथा युवक मंडल के प्रधान तिलक राज शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के किसान बागबान मौजूद रहे।