शेयरचैट ने जारी की पंजाब की ट्रेंड्ज रिपोर्ट

चंडीगढ़ -भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्थानीय सोशल नेटवर्किंग ऐप, शेयरचैट ने पंजाब के लिए अपनी शेयरचैट ट्रेंड्ज रिपोर्ट का पहला संस्करण जारी किया। इस रिपोर्ट में अप्रैल से जून 2018 के बीच शेयरचैट पंजाबी पर यूजर जनरेटेड कंटेंट का विश्लेषण किया गया। इस रिपोर्ट में शेयरचैट पंजाबी पर रजिस्टर्ड 3.7 मिलियन यूजर्स के बीच पंजाबी कंटेंट की बढ़ती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला गया। इसमें ग्राहकों के बीच ट्रेंड में चल रही शैलियां और फैशन, स्पोर्ट्स एवं म्यूजिक के लोकप्रिय ट्रेंड्स सामने आए। डेटा में सामने आया कि रोमांस और संबंधों से जुड़ा कंटेंट शेयरचैट पंजाबी पर सर्वाधिक लोकप्रिय है। प्यार एवं रोमांस से जुड़ी चार मिलियन से अधिक पोस्ट्स पिछले 90 दिनों में निर्मित की गईं। इसके बाद ह्यूमर एवं फन का स्थान आता है, जिसकी 1.5 मिलियन पोस्ट और म्यूजिक एवं डांस की शैली की 494,708 पोस्ट दर्ज की गईं। इसके अलावा कई अन्य चीजें भी संस्करण में शामिल हुईं हैं, जो पंजाबियों को स्टाईल को बेहतरीनता से पेश करती हैं।