शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या बांदीपुरा में मार गिराए पांचों आतंकवादी

By: Sep 21st, 2018 10:55 pm

श्रीनगर- पाक फौज द्वारा बीएसएफ जवान की बर्बर हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के ऑपरेशन से बौखलाए दहशतगर्दों ने शुक्रवार तड़के शोपियां जिला में तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। पुलिसकर्मियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान तीनों शव कापरन गांव से एक किलोमीटरी दूर वांगम क्षेत्र से बरामद किए गए। उधर, सेना ने बांदीपुरा में दो दिन से जारी मुठभेड़ में पांचों आतंकी मार गिराए। पहली खबर की बात करें तो स्थानीय आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण किया था, जिनमें दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) और एक पुलिसकर्मी शामिल था। पुलिस ने मृतकों की पहचान कांस्टेबल निसार अहमद और दो स्पेशल पुलिस ऑफिसर फिरदौस अहमद और कुलवंत सिंह के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि बतागुंड गांव के लोगों ने आतंकियों का पीछा किया और उनसे अनुरोध भी किया कि वे पुलिसकर्मियों को अगवा न करें, लेकिन आतंकियों ने हवा में फायरिंग कर गांव वालों को धमकाया। गांव वालों ने बताया कि आतंकियों ने इलाके की नदी पार की और पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। निसार अहमद आर्म्ड पुलिस के साथ काम कर रहे थे। आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल के भाई को भी अगवा किया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया। हिज्बुल मुजाहिदीन से कथित तौर पर संबंध रखने वाले एक ट्विटर हैंडल से इस अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी ली गई। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर तीनों पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। कश्मीर पुलिस ने अपने तीन बहादुर जवानों की हत्या की निंदा करते हुए इसे अमानवीय कृत्य कहा है और लोगों को आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।  उधर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत के बाद अफवाह फैली कि आतंकवादी धमकी देकर पुलिसकर्मियों को मार रहे हैं। इससे इतना खौफ हो गया है कि एक पुलिस कांस्टेबल की इस्तीफे की सूचना के बाद लगभग सात एसपीओ ने इस्तीफे देने की घोषणा कर दी है। हालांकि गृह मंत्रालय ने ट्वीट करके बताया कि किसी भी एसपीओ ने इस्तीफा नहीं दिया है। जो भी खबरें मीडिया में आ रही हैं, वे गलत हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच दो दिन से जारी मुठभेड़ में शुक्रवार को चार और आतंकवादी मारे गए हैं। इन चार आतंकियों के मारे जाने के साथ ही सेना ने गुरुवार से अब तक यहां पांच आतंकवादी मार गिराए हैं। पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिला के संबलर क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। ये पांचों आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर आए थे और घाटी के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई, जिसमें गुरुवार को एक आतंकी मारा गया और शुक्रवार को चार और आतंकवादी मारे गए। बताया जा रहा है की पांचों ही आतंकी लशकर-ए-तोएबा संगठन से जुड़े थे। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार से ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है। गुरूवार को जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App