सकोह में पुलिस जवानों की सलामी

By: Sep 16th, 2018 12:01 am

द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी ने मनाया 19वां स्थापना दिवस

 धर्मशाला— द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह का शनिवार को 19वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस उप-महानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र अतुल फुलझले ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा इसके उपरांत मुख्यातिथि को परेड द्वारा सलामी दी गई। समादेशक द्वितीय आरक्षित पुलिस वाहिनी सकोह अनुपम शर्मा ने पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से बधाई संदेश देते हुए वाहिनी की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहिनी के मुलाजमानों ने पिछले एक वर्ष में उत्कृष्ट सेवाओं का योगदान दिया है, जिसमें मुख्य रूप से हिमाचल व कर्नाटक विधानसभा चुनाव ड्यूटियां, कानून-व्यवस्था ड्यूटियां, अति महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा शामिल है। इसके अतिरिक्त इस वाहिनी ने 15 अगस्त को अंतरराज्यीय कार्यक्रम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में परेड का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके लिए वाहिनी की देश व प्रदेश में सराहना की गई है। इस दौरान वाहिनी के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में जवानों ने भाग लिया। टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के सहयोग से बटालियन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपसमादेशक कुलदीप राणा ने मुख्यातिथि सहित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस महानिदेशक सीताराम मरड़ी, पुलिस महानिरीक्षक डीके यादव व पुलिस उपमहानिरीक्षक उत्तरी क्षेत्र डा. अतुल फुलझले द्वारा बटालियन में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक कागड़ा संतोष पटियाल, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस  विमल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा, पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App