सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल अनुचित : कांग्रेस

नयी दिल्ली –  कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जवानों के ‘शौर्य तथा बलिदान’ पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी किसी भी स्तर पर सेना की बहादुरी का राजनीतिक लाभ लेने का विरोध करती है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला, पार्टी की सैनिक शाखा के पूर्व प्रमुख मेजर वेदप्रकाश, पूर्व मेजर जनरल सतवीर सिंह तथा कई अन्य पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेना में सर्जिकल स्ट्राइक होते रहते हैं। यह सेना का एक ऑपरेशन होता है और इसे लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए। प्रवक्ता ने पाकस्तानी सीमा पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर ‘पराक्रम पर्व’ आयोजित करने के सरकार के निर्णय पर कहा कि सेना की बहादुरी का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करना अनुचित है। उन्होंने मोदी सरकार पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान देश के साथ विश्वासघात हुआ है और सेना के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार का ढुलमुल रवैया रहा है, जिसके कारण सीमा पार से लगातार गोलाबारी होती रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण जम्मू-कश्मीर में 414 जवान शहीद हुए और 259 नागरिकों की मौत हुई है तथा सुरक्षा चौकियों पर 16 बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं। इसी तरह से डोकलाम में चीन ने अपना सैन्य-बेस मजबूत बना लिया है।