साई इंस्टीच्यूट में यूथ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम

पठानकोट — श्रीसाई ग्रुप के प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को ग्लोबल स्टडीज के बारे में जागरूक करने के लिए पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी और एआईईएसईसी ने यूथ ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किया। सुलक्ष्य, हैड ऑफ डिपार्टमेंट (प्लेसमेंट सेल) ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की टीम (मनोज डायरेक्टर ऑफ आपरेशंस फॉर टेक्निकल इंटर्नशिप, पवन डायरेक्टर ऑफ आपरेशंस फॉर वलूंटीरिंग इंटर्नशिप) का स्वागत किया। टीम मेंबर्स ने श्रीसाई ग्रुप के छात्रों को ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।