सुजानपुर अस्पताल का सिर्फ दर्जा बढ़ा, सुविधाएं सिफर

सुजानपुर— चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा सिविल अस्पताल सुजानपुर लगातार सुविधाएं देने में पिछड़ रहा है। आलम यह है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में  स्वास्थ्य सुविधाएं कम और लोगों की भीड़ यहां ज्यादा देखने को मिल रही है। यही कारण है कि रोगियों को दवाई के स्थान पर निराशा ही हाथ लग रही है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, खुले में मेडिकल वेस्ट और शौचालय पर ताला लटका हुआ तमाम व्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है। कम्युनिटी हैल्थ सेंटर से प्रोमोशन कर सिविल अस्पताल में तबदील हुआ स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर नाम का ही बड़ा हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाएं संबंधी कोई भी प्रगति स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है। बात चिकित्सकों के पदों को भरने की हो या फिर स्वास्थ्य सुविधाओं की तमाम दावे यहां दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर का दौरा किया, तो पाया कि लोग स्वास्थ्य निरीक्षण करवाने के लिए घंटों लाइनों में लग रहे हैं। अस्पताल में उपचाराधीन रोगी शौचालय के ऊपर लटके ताले को देखकर दुखी हो रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के बाहर सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। लोगों के घरों से निकलने वाला कूड़ा कर्कट और मेडिकल वेस्ट स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की भर्ती नाममात्र है। यही कारण है कि एक निरीक्षक के सहारे 500 प्लस ओपीडी रोजाना हो रही है। स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में नाम की ही प्रोमोशन सरकार ने की है, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। अकसर रोगियों को यहां पर प्रथम उपचार मिलने के बाद रैफर होते ही देखा गया है। हाल ही में संपन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वादे किए गए, लेकिन तमाम दावे हवा होते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों एवं सुजानपुर विस क्षेत्र के समस्त इलाकावासियों ने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में तीन जिलों की जनता पहुंचती है। ऐसे में इस स्वास्थ्य केंद्र में बेहतरीन डाक्टरों की भर्ती शीघ्र-अतिशीघ्र करवाई जाए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े और अपनी जान से हाथ न धोने पड़े।