सैंज स्कूल बना ओवरआल चैंपियन

सरोग में प्राथमिक स्कूलों की खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन, सेवानिवृत्त अध्यापक श्यामलाल अत्री ने लिया भाग

ठियोग  – शिक्षा खंड ठियोग की 25वीं खंड स्तरीय प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 सितंबर को हुआ था। इसमें एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की थी। जबकि समापन अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक श्यामलाल अत्री ने भाग लिया। जिन्होंने प्रतिभागी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और जीवन में सफलता का मूलमंत्र प्रदान किया। उन्होंने छात्रों के कोचिंग कैंप के लिए भोजन व्यवस्था के लिए 21 हजार की धनराशि भी दी, जबकि इसके लोकनृत्य की विजेता टीम चियोग को पांच हजार की राशि अलग से प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्या ओम प्रकाश शर्मा वीपीईओ सुनीता चतरांटा एवं पंचायत प्रधान इंदिरा शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। समापन अवसर पर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त अध्यापक श्यामलाल अत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़ -चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने आज की युवा पीड़ी द्वारा नशे को लेकर भी चिंता जताई और इसके लिए खासतौर से स्कूल के अध्यापकों के अलावा अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें वालीबाल में सैंज पहले और चियोग दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा छात्रा वर्ग में सेंज पहले जबकि क्यारटू दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में सरोग पहले चियोग दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में चियोग पहले जबकि सरीवन दूसरे स्थान पर रहे। खो-खो में जुग्गर पहले जबकि दंवा दूसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में टियाली स्कूल पहले व जुग्गर दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में सैंज पहले व सरोग दूसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में कीट पहले व सरोग दूसरे स्थान पर रहा। लोकनृत्य में चियोग पहले, सरोग दूसरे स्थान पर रहा।  भाषण प्रतियोगिता में क्यारटू पहले, देवरीघाट दूसरे स्थान पर रहा। एकलगान में धमांदरी पहले व दवां दूसरे स्थान पर रहा। इससे पहले खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर एपीएमसी के चैयरमेन नरेश शर्मा ने भी सरोग खेल मैदान के विस्तार के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।