हरिद्वार तक चले हरिपुरधार-पांवटा बस

पांवटा साहिब – जिला सिरमौर के हरिपुरधार से पांवटा साहिब तक चलने वाली बस सेवा को क्षेत्र के लोगों ने हरिद्वार तक करने की मांग की है। इस मांग को लेकर जल्द ही क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर से मिलेगा। जानकारी के मुताबिक कई सालों से हरिपुरधार-पांवटा के लिए निगम की बस सेवा चलती है। दो बसें इस रूट पर अप-डाउन करती हैं। हरिपुरधार से पांवटा चलने वाली बस पांवटा साहिब में दो बजे तक पहुंच जाती है, जबकि पांवटा साहिब से सुबह सवा 11 बजे हरिपुरधार के लिए बस जाती है। गिरिपार क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग में पूर्व प्रधान संत राम पुंडीर, शिलाई पंचायत के पूर्व प्रधान जगत सिंह तोमर, कफोटा व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान हृदय राम पुंडीर आदि का कहना है कि शिलाई क्षेत्र से उत्तराखंड के हरिद्वार के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है। कुछ दिन तक शिमला के रोहड़े से चलने वाली एक बस हरिद्वार जाती थी, लेकिन अब वह भी बंद है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार जाने के लिए बार-बार बसें बदलनी पड़ती हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हरिपुरधार-पांवटा बस पांवटा साहिब में दोपहर दो बजे पहुंच जाती है। यहां से इस बस सेवा को हरिद्वार तक किया जाता है तो लोगों को बहुत सुविधा मिल जाएगी। इनका कहना है कि इस बस सेवा के हरिद्वार तक किए जाने से शिमला जिला सहित जिला सिरमौर की तीन विधानसभाओं श्रीरेणुकाजी, शिलाई और पांवटा साहिब के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इसके लिए निगम को कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है। यदि यह बस सेवा हरिद्वार तक की जाती है तो शाम को जहां, यह बस छह बजे तक हरिद्वार पहुंच जाएगी, वहीं सुबह वहां से सात से आठ बजे के बीच चलने पर पांवटा साहिब में 11 बजे तक पहुंच जाएगी। जहां से यह अपना सवा 11 बजे के निर्धारित समय पर हरिपुरधार के लिए रवाना हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि सरकार इस बस सेवा के लिए अंतरराज्यीय प्रक्रिया पूरी करवाकर क्षेत्र के लोगों को जल्द ही यह सुविधा प्रदान करे। उधर, इस बारे में आरएम सिरमौर रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि जनता की मांग को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।