हर्षोल्लास से मनाएंगे शिक्षक दिवस

नाहन— हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की जिला सिरमौर इकाई के प्रधान सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डा. आईडी राही, उपाध्यक्ष एमआर वर्मा, मुख्य संरक्षक रमेश चौधरी, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा, संजय शर्मा, रमेश नेगी, नरेंद्र नेगी आदि ने यहां जारी संयुक्त बयान में दी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ प्रवक्ता हित के किसी भी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगा। संघ के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर व महासचिव डा. राही ने कहा कि संघ खराब परीक्षा परिणाम आने पर प्रवक्ताओं की वेतन वृद्धि रोकने की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य प्रधान केसर ठाकुर की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस सिलसिले में बातचीत हो चुकी है तथा मुख्यमंत्री ने इस विषय पर हस्तक्षेप का आश्वासन दिया है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है, जिसके चलते स्कूल प्रवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि शिक्षक दिवस पर संघ किसी भी प्रकार का विरोध नहीं करेगा तथा शिक्षक दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने संघ के सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वह राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर छात्र वर्ग व समाज को उचित संदेश दें।