हार्दिक, अक्षर, शार्दुल एशिया कप से बाहर, जडेजा लौटे

दुबई- आलराउंडर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल चोट के कारण एशिया कप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। इन तीनों की जगह दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। जडेजा 14 महीने के लम्बे अंतराल के बाद टीम में लौटे हैं। आलराउंडर जडेजा ने हाल में इंग्लैंड में पांचवां टेस्ट खेला था। भारत के लिए 136 वनडे खेल चुके जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच छह जुलाई 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर हार्दिक, अक्षर और शार्दुल के एशिया कप से बाहर होने की जानकारी दी। पाकिस्तान के खिलाफ कल मैच के दौरान पांड्या अपने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया। वह जमीन पर गिर गए। उन्हें इतना दर्द हो रहा था कि वह उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। अक्षर को पाकिस्तान के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी। जांच के बाद उन्हें एशिया कप से बाहर करने का फैसला किया गया। उनकी जगह जडेजा को शामिल किया गया है। शार्दुल को हांगकांग के खिलाफ मैच में दाएं कूल्हे में चोट लगी। उनकी जगह सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया है। दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और रवींद्र जडेजा गुरूवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।