500 क्विंटल मिठाई बेचेगा मिल्कफेड

करसोग  – रोशनी के त्योहार दीपावली पर प्रदेश मिल्कफेड लगभग 500 क्विंटल मिठाइयां बिक्री के लिए विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध करवाएगा। यह बात प्रदेश के नवनियुक्त मिल्कफेड चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने अपने पहले करसोग दौरे के दौरान दिव्य हिमाचल के साथ बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ मिल्क चिलिंग प्लांट प्रभारी करसोग भगतराम भी उपस्थित थे। मिल्कफेड चेयरमैन निहाल चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा निर्देश अनुसार दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए दुग्ध प्रसंग हर संभव प्रयास और तेज करेगा जिसमें दूध उत्पादकों को दूध का अच्छा दाम गुणवत्ता के आधार पर मिले उसमें कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के इस कार्यकाल दौरान मुख्यमंत्री का हर संभव प्रयास है कि 10 रुपए किलो दूध की बढ़ोतरी चरणबद्ध तरीके से पांच सालो के दौरान प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि मिल्कफेड प्रदेश सरकार के साथ बैठक करते हुए मांग रख रहा है कि प्रदेश के जहां भी बड़े बस अड्डे हैं वहां पर एक दुकान मिल्कफेड के उत्पाद चलाने के लिए भी मिल सके ताकि कई लोगों को रोजगार दिया जा सके। मिल्कफेड अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा की पिछली कांग्रेस सरकार ने दूध का रेट चार रुपए बढ़ाने की बात कही परंतु कुछ बढ़ाए हुए रेट को फैट के जाल में उलझा कर रख दिया गया जिस कारण दूध उत्पादकों को लाभ नहीं बल्कि नुकसान हुआ, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही दूध उत्पादकों की उस फैट वाली उलझन को समझा तथा हकीकत में अब दूध का रेट बढ़ाकर लाभ पहुंचाया गया है। मिल्कमेड चेयरमैन निहालचंद शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों के दौरान प्रदेश की सभी दूध सोसायटियों में फैट तथा एसएनएफ परीक्षण करने वाला उपकरण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा ताकि मौके पर ही दूध की गुणवत्ता सामने आ सके। जिसमें मंडी जिला के सराज विधानसभा में दीपावली से पहले ही लगभग दस लाख रुपए दूध उत्पादकों को बोनस के रूप में उपहार प्रदान कर दिया जाएगा।