अचीवर्स की सिमरन-रोशीन ने जीता सोना

धर्मशाला—अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी धर्मशाला की दो बेटियों सिमरन और रोशीन ने नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप शिमला में गोल्ड मेडल प्रदेश की झोली में डाले हैं। एक दर्जन के करीब राज्यों के साथ हुए कंपीटीशन में जिला कांगड़ा के अीचवर्स स्कूल के स्केटिगं खिलाडि़यों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए पांच मेडल जीते हैं। जिनमें दो गोल्ड, दो सिलवर और एक ब्रांज मेडल जीता है। शिमला से जीतकर पहुंची खिलाडि़यों की टीम को अवस्थी एजुकेशन सोसायटी की चैयरपर्सन कृष्णा अवस्थी ने सादे समारोह में सम्मानित किया।  छह अक्तूबर को शिमला में 10वीं ओपन नेशनल रोलर स्केटिगं चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें देश भर के 12 से भी अधिक राज्यों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। इसमें हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्तव करते हुए अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी के आठ खिलाडि़यों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। उक्त में से पांच खिलाडि़यों ने प्रदेश की झोली में मेडल डाले हैं। अचीवर्स हब की सिमरन और रोशीन ने गोल्ड मेडल, आयुष्मान और वंश कूपर ने सिल्वर मेडल और अवियुक्त ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। स्केटिगं कोच राहुल ने बताया कि खिलाडि़यों ने नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच मेडल जीते हैं। इस मौके पर अवस्थी एजुकेशन सोसायटी की चैयरपर्सन कृष्णा अवस्थी और स्कूल प्रिंसीपल मेघा  टोक्स ने कोच और बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर अध्यापक, स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।