अमनदीप में फिजियोथैरेपी पर ज्ञान

अमृतसर/पठानकोट– आज के विज्ञान के युग में जहां चिकित्सा जगत में इलाज की नई-नई तकनीकें विकसित हो गई हैं, वहीं रोग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कई बार डाक्टर अपनी ओर से बहुत बढिया इलाज करके मरीज को तंदरुस्त कर देता है किंतु इसके महत्त्व से अंजान रोगी यह कसरतें करने में लापरवाही कर देता है। जिस कारण से मरीज जल्दी ठीक नहीं होता और उसे लग्ने लगता है कि उसका इलाज ही ठीक ढंग से नहीं हुया। यह विचार क्यक्त किए डा. अमनदीप कौरए एमडी-कम-सीईओ, अमनदीप ग्रुप आफ हस्पीटल्ज ने। अमनदीप  द्वारा विश्व फिजियोथैरेपी दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें डा. अमनदीप कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर अमनदीप अस्पताल के स्टाफ के अलावा फिजियोथैरेपी विभाग के सभी डाक्टर मौजूद थे।