अमृतसर में शतरंज प्रतियोगिता कल से

अमृतसर -समीन सिंह चैरिटेवल सोयायटी की ओर से 31 अक्तूबर से चार नवंबर तक पांचवीं शतरंज प्रतियोगिता रायल होटल अमृतसर में करवाई जा रही है। सोसायटी के प्रधान डा. गुरविंदर सिंह, अनुज शिंगारी और अक्षय महाजन ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया चेस फेडरेशन की अगवाई में करवाई जा रही है। इसमें अलग-अलग राज्यों जैसे केरल, असम, छत्तीसगढ़, बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के 500 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के जरिए खिलाडि़यों को पांच लाख की ईनामी राशि व 132 ईनाम जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में पहली बार पंजाब के दो अव्वल दर्जे के शतरंज खिलाड़ी हिमांशु शर्मा, राम झा व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिमाल गुसांई हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का संचालन डा. गुरविंदर सिंह, डा. गुरकीरत सिंह, नरेंद्र सिंह, डा. हरप्रीत कौर, अंजना, अनुज व अक्षय महाजन कर रहे हैं।