ऊना में अब कूड़े की नो टेंशन

ऊना—ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में कूड़ा-कचरे के बेहतर निष्पादन के लिए प्रथम चरण में 10-15 पंचायतों के समूह में दस कूड़ा-कचरा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होेंने कहा कि जमीन हस्तांतरित होते ही सबसे पहला संयंत्र ऊना जिला के झलेड़ा पंचायत में स्थापित किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर मंगलवार देर सायं झलेड़ा स्थित हिल व्यू कालोनी में जन समस्याएं सुनने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि कूड़ा-कचरे के निष्पादन के  लए कांगड़ा जिला की आइमा पंचायत में ऐसा संयंत्र स्थापित किया जा चुका है तथा अब प्रदेश में इसी मॉडल के आधार पर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उन्होेेंने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सरकार ने जहां पोलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है तो वहीं अब थर्मोकोल को भी प्रतिबंधित कर दिया है। वीरेंद्र कंवर ने स्थानीय लोगों की मांग पर हिल व्यू कालोनी बच्चों व बुजुर्गों की सुविधा के लिए चिल्ड्रन व ओपन जिम की स्थापना को दो लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होेेने कहा कि कोलोनी में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा कालोनी में एक बिजली ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है तथा दूसरा भी जल्द बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कालोनी की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बड़सर भाजपा नेता राकेश बबली, मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, महामंत्री तरसेम लाल, पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएम शर्मा, सोसायटी के प्रधान विनोद शर्मा, झलेड़ा पंचायत प्रधान मोनिका कपिल, प्रधान रायंसरी परस राम, बलजीत सिंह, डीएसपी कुलविंद्र सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण डीएस देहल, सहायक अभियंता डीआर कतना, नायब तहसीलदार कुलदीप धीमान तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।