एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 20.60 फीसदी बढ़ा

मुंबई –  निजी क्षेत्र के देश के दूसरे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5005.73 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4151 करोड़ रुपये की तुलना में 20.60 फीसदी अधिक है। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों का सूचित किया कि 30 सितंबर को समाप्त इस तिमाही में उसकी कुल आय 28215.20 करोड़ रुपये रही है जो वर्ष 2017-18 की समान अवधि के 23276.2 करोड़ रुपये की तुलना में 21.20 प्रतिशत अधिक है। दूसरी तिमाही में बैंक ने एनपीए आैर अन्य मदों के लिए कुल मिलाकर 1820 करोड़ रुपये के प्रावधान किये हैं जिसमें 1572.5 करोड़ रुपये एनपीए के लिए है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने कुल 1476.2 करोड़ रुपये के प्रावधान किये थे जिसमें से 1078.8 करोड़ रुपये एनपीए के लिए थे।