एलपीयू के छात्रों ने अपनाए बापू के विचार

By: Oct 1st, 2018 12:02 am

जालंधर -इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिवस को देश के सभी शिक्षण संस्थानों में बेहतरीन ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी संदर्भ में रविवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक विभाग ने शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल वन एक्ट प्ले कंपीटीशन का आयोजन किया। इसके तहत महात्मा गांधी के आदर्शों, विचारधाराओं और संदेशों का दस नाटकों द्वारा बखूबी मंचन किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी के कई स्कूलों ने भाग लिया। छात्रों ने बेहतरीन अदाकारी और देशभक्ति की भावनाओं को उजागर करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेकट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम, जबकि स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंसेस एंड इंजीनियरिंग उपविजेता रहा। मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस तथा स्कूल ऑफ ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App