करवाचौथ पर चंडीगढ़ के बाजारों में दिखी भीड़

चंडीगढ़ —करवाचौथ के उपलक्ष्य में शहर की विभिन्न मार्किट में भीड़ देखने को मिली। बाजारों में महिलाओं के बीच जहां पर मेंहदी लगाने का क्रेज दिखा, वहीं पर करवाचौथ से संबंधित विभिन्न समान की जमकर खरीददारी की गई। मेंहदी के अलावा बाजार भी रंग-बिरंगी चूडि़यों, सजने-संवरने के सामान से सजे हुए नजर आ रहे थे। महिलाएं सूट और साड़ी के साथ मेचिंग डिजाइन की मेंहदी और चूडि़यों की खरीददारी भी करती हुई नजर आइर्ं। इसके अलावा बाजारों में मिट्टी के बने करवे, मिठाई की दुकानों पर मिठाई और फलों की भी जमकर बिकवाली देखने को मिली। करवे के लिए मिट्टी के दीए का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है। इसलिए इस बार भी महिलाएं मिट्टी के बने करवे को खरीददती हुई नजर आइर्ं। मिट्टी के बने करवों को विशेष तौर से डिजाइन किया गया है। करवे के साथ ढक्कन और उसके ऊपर स्टाइलिश दीयों की भी खूब डिमांड रही। करवा चौथ में मेंहदी सबसे अहम श्रंगार माना जाता है। इसलिए मेंहदी लगाने वालों की बाजारों में भरमार देखने को मिली। इसके अलावा मेंहदी को लगाने के भी अलग-अलग रेट रहे। बाजार में मात्र हथेली पर मेंहदी लगाने के लिए भी सौ से डेढ़ सौ रुपए वसूल किए जा रहे थे।