कश्मीर में तीन आतंकी हमले, दो हत्याएं

By: Oct 28th, 2018 10:26 pm

श्रीनगर -जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकियों ने एक के बाद एक तीन बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में सीआईडी अधिकारी इम्तियाज अहमद की हत्या के बाद आतंकियों ने शोपियां जिला में सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर भी फायरिंग की। इसके अलावा आतंकियों ने श्रीनगर में पीडीपी के एक नेता की भी गोली मारकर हत्या की है। शोपियां, पुलवामा और श्रीनगर में हुई तीन आतंकी वारदात के बाद से ही कश्मीर घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने शोपियां जिला में शाम करीब सवा चार बजे सेना की 34 राष्ट्रीय रायफल्स की एक पट्रोलिंग टीम पर हमला किया। जिस वक्त आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू की, उस समय सेना का काफिला यहां के पोटरवाल गांव से गुजर रहा था। इस हमले के बाद सेना के जवानों ने भी हमलावरों पर जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। वहीं घटना के बाद जवानों ने इलाके की सख्त घेराबंदी कर गहन तलाशी अभियान शुरू किया। शोपियां के हमले के अलावा आतंकियों ने श्रीनगर के हैदरपोरा थानाक्षेत्र में पीडीपी के स्थानीय नेता मोहम्मद अमीन डार को भी गोली मार दी। इस हमले के बाद गंभीर रूप से घायल पीडीपी नेता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद अमीन को आतंकियों ने श्रीनगर को बाहरी इलाके टेंगपोरा में दो गोलियां मारी थीं, जो कि उनके सीने और पीठ में लगी। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उधर, आतंकियों ने रविवार शाम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआईडी के एक अधिकारी इम्तियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने पुलवामा के वाहीबाग इलाके में इम्तियाज अहमद का शव और उनकी कार को बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक,  इम्तियाज अहमद मूल रूप से पुलवामा के ही निवासी थे और फिलहाल उन्हें श्रीनगर के शेरगारी पुलिस थाने में तैनात किया गया था। रविवार शाम इम्तियाज अहमद अपनी कार (जेके 01 एडी 8352) से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने यहां रश्मि नाला के पास उन्हें रोककर गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App