‘ कुछ कुछ होता है ’ के 20 साल को सेलीब्रेट करेंगे करण जौहर

मुंबई – बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है को सेलीब्रेट करने जा रहे हैं।
सोलह अक्टूबर 1998 में प्रदर्शित फिल्म कुछ कुछ होता है से करण जौहर ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत की थी। फिल्म में शाहरूख खान , काजोल , रानी मुखर्जी और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। करण फिल्म के 20 साल पूरे होने को सेलेब्रेट करने जा रहे हैं।चर्चा है कि करण एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन करने जा रहे हैं ।इस दौरान कुछ कुछ होता है कि यादों को ज़िंदा करने के लिए कुछ वीडियोज़ दिखाए जायेंगे और फिल्म से जुड़े लोग अपनी यादें शेयर करेंगे। इस दौरान फिल्म के तीनों मुख्य कलाकार शाहरुख़ , काजोल और रानी मौजूद रहेंगी। हाल ही में करण ने कहा था कि यदि वह कुछ कुछ होता है का सीक्वल बनायेंगे तो रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को लीड रोल में कास्ट करेंगे ।