केएमवी प्रिसींपल ने हंगरी में दिया लेक्चर

जालंधर -भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज जालंधर की प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने हंगरी की प्रतिष्ठित इयोवोस लारऐंड यूनिवर्सिटी, बुडापेस्ट में बहुमूल्य समकालीन प्रासंगिकता एवं यथार्थ संबंधित विभिन्न विषयों पर एक्सपर्ट व्याख्यान दिया। प्राचार्या ने साईकोलोजिकल प्रैशरर्स ऑन वूमन एंड एमीलिओरेटिंग इम्पेक्टः दि इंडियन कंटेक्सट एवं चैलेंजिस आफ इंडियन एजूकेशन सिस्टम एंड इट्स गलोबल पर्सपैक्टिव विषयों पर व्याख्यान दिया जिसको यूनिवर्सिटी के छात्रों व अध्यापकों के साथ-साथ वहां की लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर साहिबान द्वारा खूब सराहा गया। इयोवोस लारऐंड यूनिवर्सिटी, बुडापेस्ट, हंगरी की प्रोफैसर जोल्ट डैमिइट्रोविक्स, डीन फैकल्टी आफ एजूकेशन एण्ड साइकॉलजी एंड डायरेक्टर इंस्टीच्यूट ऑफ साइकोलॉजी ने प्राचार्या द्वारा प्रोग्राम में भाग लेने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसर अतिमा शर्मा द्विवेदी की इन विषयों से संबंधित गंभीर सूझबूझ और उनके द्वारा दी गई बहुमूल्य जानकारी यूनिवर्सिटी की फैकल्टी एवं विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई।