केएमवी यूनिवर्सिटी चैंपियन

कालेज की स्क्वैश रैकेट टीम ने लगातार पांचवीं बार जीती ट्रॉफी

जालंधर -भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय आटोनामस कालेज, जालंधर शिक्षा के साथ छात्राओं को खेलों के लिए भी उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाता है, ताकि छात्राएं खेलों में भी आगे बढ़ सकें। इसी परंपरा के अनुरूप कालेज की स्क्वैश रैकेट टीम ने यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जीतकर केएमवी का गौरव बढ़ाया। गौर हो कि केएमवी की स्क्वैश रैकेट टीम लगातार पांच सालों से इंटर कालेज स्क्वैश रैकेट चैंपियनशिप जीत रही है। इस टीम की मेंबर सिमरनजीत, रिचा व मनजीत को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए भी चयनित किया गया है। इस अवसर पर प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने टीम को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कालेज के फिजिकल एजुकेशन विभाग की अध्यक्षा आशु बजाज, देवेंद्र सिंह और रमनजीत कौर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।