घर बैठे मिलेगी पेंशन की जानकारी

ऊना—प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए विभाग ने एसएमएस पेंशन अलर्ट योजना को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके अंतर्गत अब विभाग ने सभी पेंशनधारकों के मोबाइल नंबर मांगे हैं ताकि पेंशन संबंधी हर सूचना मैसेज के माध्यम से लाभार्थियों तक पहंुचाई जा सके। सरकार के इस फैसले से सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनधारकों को अब घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन पर ही खाते में पेंशन की रकम आने की जानकारी मिल पाएगी। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भी पेंशनरों के मोबाइल नंबर भेजने के लिए कहा गया है। विभाग ने भी हर पेंशनर का मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके अंतर्गत अब मोबाइल पर एमएमएस की सुविधा के लिए कोई भी पेंशनर अपना मोबाइल नंबर विभाग के खंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय में दर्ज करवा सकता है। विभाग के पास दर्ज तमाम पेंशनरों को पेंशन की रकम डालने की सूचना मिलती रहेगी। वहीं कोई भी पेंशनर अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर भी विभाग के अधिकारियों के समक्ष उठाता रहेगा। जिसकी जानकारी भी विभाग द्वारा फोन के माध्यम से दी जाएगी।