चूड़धार जंगल में ही मिला लापता श्रुति का कंकाल

हत्या की आशंका, डीएनए जांच से होगा खुलासा

नौहराधार -चूड़धार के जंगल में ही लापता श्रुति का कंकाल मिला है। इस बात का खुलासा कंकाल के पास मिले जूतों, कपड़ों और लॉकेट से हुआ है। श्रुति के परिजनों ने सामान की शिनाख्त की है। शुक्रवार को भेड़़-बकरियां चराने गए गडरियों को जंगल में एक बच्ची का कंकाल मिला। कंकाल मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। श्रुति के घरवालों को साथ लेकर पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। हालांकि सिर्फ बच्ची का कंकाल ही बचा था तो ऐसे में संदेह हो रहा था पर साथ ही पड़े कपड़ों,जूतों और लॉकेल से घरवालों ने एकदम से पुष्टि कर दी कि यह सब श्रुति का ही है। ऐसे में जुलाई महीने में चूड़धार जंगल में गायब हुई छह साल की बच्ची के इस केस पर से अब पर्दा उठ गया है। वहीं पुलिस टीम की जांच में सामने आया है कि श्रुति को किसी जंगली जानवर ने नहीं मारा, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।  यहां बता दें कि मासूम श्रुति को ड्रोन, डॉग स्कवायड और प्रोफेशनल ट्रैकर्स की मदद से ढूंढने की बहुत कोशिश की गई , पर प्रशासन और परिजनों के हाथ खाली ही रहे। अब उसी जंगल में बच्चे का कंकाल मिलने से पुलिस, प्रशासन और परिजनों की तलाश अब खत्म हो गई है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गई है और श्रुति का कंकाल जंगल से निकाला जा रहा है।