जब गुरु जी के तबादले पर फूट-फूट कर रोए बच्चे

भारत वर्ष में आदिकाल से ही गुरु और शिष्यों का नाता भावानात्मक रहा है। ऐसा ही एक नजारा मंडी में डीसी परिसर के बाहर देखने को मिला। शुक्रवार को यहां सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटली से 100 से अधिक बच्चे पहुंच गए और स्कूल के प्रधानाचार्य के तबादले के विरोध में रोना शुरू कर दिया। बच्चे काफी देर तक माधिराय परिसर में बैठे रहे और सबकी आंखों से आंसू छलकते रहे। इससे पहले बच्चों ने उपायुक्त से तबादला रदद् करवाने की मांग की। इसके बाद बच्चों ने परिसर में मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया। इसी बीच वे सब इतने भावुक हो गए कि रोना शुरू कर दिया। कई बच्चों ने बताया कि उनके प्रधानाचार्य का तबादला बीच सेशन कर दिया है। बच्चों ने अपने प्रधानाचार्य सुशील की तारीफों के खूब फूल बांधे और कहा कि उनके जैसा अध्यापक और प्रधानाचार्य कोई नहीं हो सकता। उनकी ट्रांसफर से अब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाएगी।