जय माता दी… और खाई में लगा दी छलांग

By: Oct 2nd, 2018 12:04 am

श्री नयनादेवी में लंगर भवन के पास तारें लांघ कूद गया श्रद्धालु, आईं मामूली खरोचें

नयनादेवी —विख्यात तीर्थस्थल श्री नयनादेवी में लंगर भवन के पास बने सुलभ शौचालय से एक व्यक्ति ने कंटीली तार लांघ पहाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। अब इसमें मां नयना का चमत्कार ही माना जाएगा कि 600 फीट गहरी खाई में गिरने पर भी श्रद्धालु को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान सुदेश कुमार बंसल (58) सपुत्र खेम चंद निवासी चीमा मंडी तहसील सुनाम जिला संगरूर के रूप में हुई है, जो दो दिन से नयनादेवी मंदिर की धर्मशाला में ठहरा हुआ था। सोमवार सुबह उसने इस घटना को अंजाम देने से पहले माता जी के लंगर में सुबह का नाश्ता लिया। फिर पास में बने सुलभ शौचालय के छत पर चला गया तथा काफी देर तक मां के जयकारे लगाता रहा, उसके बाद उसने छत से फर्श पर छलांग लगाई, लेकिन वहां कार्यरत सुलभ शौचालय के कर्मचारी ने उसकी गतिविधियों को भांपते हुए उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सुदेश कुमार ने कर्मचारी से हाथ छुड़ाकर कंटीली तार लांघते हुए पहाड़ी से छलांग लगा दी और लगभग छह सौ फीट नीचे खाई में जा गिरा। इतने में समीपवर्ती मंदिर न्यास में कार्यरत गृहरक्षक के जवानों ने रेस्क्यू के तौर पर रस्सी के सहारे पहाड़ी से उसे ढूंढना शुरू कर दिया। इतने में घवांडल पंचायत में स्थित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी प्रीतम चंद, रतन चंद, संजीव कुमार तथा पवन कुमार ने स्ट्रेचर लेकर उसे नीचे से ढूंढना शुरू कर दिया तथा वहीं पानी के टैंक नंबर चार में कार्यरत नंदलाल तथा उसके साथ शशि पाल तथा जॉनी ने भी सुदेश को ढूंढने में सहयोग दिया। आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद सुदेश को भांग की झाडि़यों में कराहते हुए पाया और बेहोशी की हालत में उसे समीप के सीएचसी घवांडल में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद डा. राहुल शर्मा तथा मुख्य फार्मासिस्ट राजेश गुप्ता ने उसे तुरंत आनंदपुर साहिब अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

दामाद से था परेशान

व्यक्ति ने घटनास्थल पर अपना बैग, जिसमें कुछ कपडे़ तथा एक शादी का कार्ड तथा चार पृष्ठ का पंजाबी भाषा में पंजाब के एसएसपी और डीएसपी के नाम लिखा था कि वह अपने दामाद से काफी समय से परेशान है। वह उसकी लड़की को दहेज के लिए तंग करता आ रहा है तथा उससे चार लाख की मांग कर रहा था, जिसे देने में वह असमर्थ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी संजय शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App